उत्तरप्रदेश : कोरोना आपदा में पुलिस ने भरा सरकारी खजाना, जुर्माने से वसूले 175 करोड़

By: Ankur Wed, 26 May 2021 6:58:53

उत्तरप्रदेश : कोरोना आपदा में पुलिस ने भरा सरकारी खजाना, जुर्माने से वसूले 175 करोड़

कोरोना का दौर जारी हैं जहां यह महामारी लोगों के लिए भारी साबित हो रही हैं वहीँ पुलिस विभाग ने इसे अवसर में तब्दील करते हुए सरकारी खजाना भर दिया। जी हां, कोरोना के इस दौर में पुलिस ने चालान के जरिए सरकारी खजाने में पौने दो सौ करोड़ रुपये जमा किए हैं। बीते एक साल में इसमें गाड़ियों के चालान से 94 करोड़ और मास्क न लगाने पर 81 करोड़ रुपये शामिल हैं। हांलाकि व्यवस्था करते हुए प्रदेश में कोरोना से अब तक डेढ़ सौ से 163 पुलिस कर्मियों की मौत भी हो चुकी है। अभी भी 1979 संक्रमित हैं और 9246 पुलिस कर्मी क्वारंटीन हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक 4 लाख 13 हजार 103 व्यक्तियों पर 2 लाख 63 हजार 308 केस दर्ज किए गए। 95 हजार 431 वाहनों को सीज किया गया। मास्क न लगाने वाले 50 लाख 45 हजार 640 लोगों का चालान कर 80 करोड़ 99 लाख 73 हजार 269 रुपये वसूले गए। सभी तरह के कर्फ्यू उल्लंघन में 1 अरब 74 करोड़ 86 लाख 12915 रुपये वसूले जा चुके हैं।

प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछली मार्च से अब तक 21455 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए, जिसमें 19313 स्वस्थ हो चुके हैं। बचाव के लिए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स और फेसशील्ड दी गई हैं। 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों को थानों व कार्यालयों में तैनाती के लिए कहा गया है। शांति व्यवस्था के लिए 120 कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : सिर्फ 300 रूपये के लिए उठा विवाद और कर डाली हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

# उत्तरप्रदेश : वैक्सीनेशन को लेकर सामने आई भारी लापरवाही, पहली डोज कोविडशील्ड तो दूसरी लगा डाली कोवैक्सीन

# UP में खाकी की तानाशाही! मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोकीं कील

# उत्तरप्रदेश : बाइक पर जा रहे तीन युवक खड़े ट्रक में घुसे और हो गई सभी की मौत

# उत्तरप्रदेश : मंदिर में सो रहे पुजारी की हुई निर्मम हत्या, किया गया धारदार हथियार का इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com